गुजरात के डांग जिले मे हर घर तिरंगा अभियान का किया गया आयोजन… राजेशभाई एल पवार, राज्य संवाददाता गुजरात, Key Line Times गुजरात राज्यअहवा डांग: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने देशवासियों से हर घर में राष्ट्रवाद की लौ फिर से जगाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है. जिसके बाद पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग गया है और एकता के नारे में जुट गया है। तिरंगे के रंग में रंगे पूरे देश की तरह राज्य के अंतिम छोर पर स्थित डांग जिला भी चारों ओर तिरंगा लहरा रहा है. उस समय जिला कलक्टर श्री बी. बी। चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा सापुतारा नोटिफाई ऑफिस से शुरू होकर मुख्य सर्कल से लाकवीनु गार्डन तक मुख्य सर्कल तक पूरी हुई। इसके साथ ही, तिरंगा यात्रा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी जागरूकता बढ़ी। जिला पुलिस प्रमुख श्री यशपाल जगनिया, प्रांत अधिकारी श्री सागर मोवलिया, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तुकाराम कार्डिले सहित कर्मचारी, स्थानीय लोग, छात्र और बड़ी संख्या में मानसून महोत्सव के लिए पहुंचे पर्यटक पुलिस बैंड सुरावली के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। . रिपोर्ट राजेशभाई एल पवार