अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद गोरेगांव द्वारा “हीट युवा हिट युवा हैल्थ क्लब का किया गया सुंदर आयोजन… Surendra munot, associate editor all india,Key Line Times
गुरुवार 25 जुलाई 2024 गोरेगांव {मुंबई} अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप गोरेगांव द्वारा तेरापंथ भवन के प्रांगण में, प्रेक्षा प्रशिक्षक एवं योग एक्सपर्ट श्री पारस जी दुग्गड़ द्वारा, हिट युवा हीट युवा हेल्थ क्लब का सुंदर आयोजन !कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गईं! तेयुप साथियो नें विजय गीत का संगान किया, तेयुप अध्यक्ष श्री सुमित चोरडिया की अध्यक्षता में, तेयुप मंत्री श्री हितेश राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में, तेयुप कोषाध्यक्ष श्री महेश चप्लोत के कुशल संजोजकीय एवं सभी पदाधिकारियो एवं युवा साथियों की सहभागिता सें हिट युवा फिट युवा हेल्थ क्लब का तेरापंथ भक्न के प्रांगण में सुंदर आयोजन किया गया ! तेयुप मंत्री नें उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं युवा साथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।अभातेयुप के आयाम फिट युवा-हिट युवा के अन्तर्गत हेल्थ क्लब के शुभ शुरूआत के उपलक्ष्य में तेरापंथ भवन मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। और इस शिविर हेतु प्रशिक्षक के तौर पर वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक एवं योग एक्सपर्ट पारस जी दुग्गड को आमंत्रित किया गया । पारस जी दुग्गड ने उपस्थित सभी युवा साथियों को प्रेक्षाध्यान के विभिन्न प्रयोग कराते हुए सभी को प्रेक्षाध्यान के सही तरीके एवं उनके लाभ से अवगत कराया। विभिन्न बड़ी बीमारियां एवं उनके निवारण के लिए उपयोगी प्राणायाम आसन मुद्राओं को सभी कों विस्तार सें समझाया। एवं नित्य इसको अपने जीवन में आत्मसात करने कों कहाँ, प्रवक्ता उपासक एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सें मंत्री श्री सुरेश जी ओस्तवाल नें तेयुप की युवा ब्रिगेड सें कहाँ की आप सभी रोज अपनी जीवन शैली में अपनातें हुवें अपने आप कों तंदरुस्त रखें, एवं आप में सें कोई न कोई युवा प्राक्षिशिक के रूप में तैयार हों,तेयुप मंत्री श्री हितेश राठौड़ ने पारस जी दुग्गड एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं युवा साथियों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया एवं कहाँ की इतनी व्यवस्तम जीवन शैली में सें समय निकालकर आप मूसलाधार बारिश होनें के बावजूद भी सुबह के समय में इतनी अच्छी संख्या में सहभागिता करके कार्यशाला कों सफल बनाया इसके लिए सभी कों साधुवाद देतें हुवें पुनः हार्दिक आभार ज्ञापन किया !संवाददाता विकास धाकड़ फोटो राकेश बोहरा