इस्लामपुर,तेरापंथ स्थापना दिवस आज दिनांक 21/7/2024 को इस्लामपुर तेरापंथ भवन में 265 वां तेरापंथ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण द्वारा की गई। (हमारे भाग्य बडें बलवान मिला ये तेरापंथ महान) सभा द्वारा। कार्यक्रम में उपस्थित सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, एवं सभी सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।सभी ने अपने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। राजस्थान के उदयपुर जिले के केलवा में हुई थी, इसकी स्थापना आचार्य भिक्षु ने की थी, जिन्हें स्वामी भिखण जी महाराज के नाम से भी जाना जाता था तेरा पंथ का अर्थ है, तेरह भिक्षुओं का एक संप्रदाय आचार्य भिक्षु ने गुरु पूर्णिमा के दिन ही तेरापंथ की स्थापना की थी और उन्होंने हे प्रभो, यह तेरापंथ के वाक्य के साथ इसकी शुरुआत की थी।