संगठन यात्रा
15/07/2024
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार अ.भा.ते.म.म के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बंगाल प्रभारी एवं श्री उत्सव की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती संगीता जी बाफना एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बंगाल प्रभारी श्रीमती अनुपमा जी नाहटा संगठन यात्रा के दौरान इस्लामपुर पधारे ।
कार्यक्रम की शुरुआत उपासीका बहन श्रीमती शकुंतला जी दुगड़ ने नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ किया। महिला मंडल की युवती बहनों ने मधुर आवाज मे प्रेरणा गीत का संगान किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बंगाल प्रभारी श्रीमती संगीता जी बाफना ने समन्वय विशेष वक्तव्य एवं केंद्रीय योजनाओं की विशेष जानकारी प्रदान की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बंगाल प्रभारी श्रीमती अनुपमा जी नाहटा जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त प्रेरणा स्वर का वाचन किया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य झारखंड बिहार की प्रभारी श्रीमती मनीषा जी बोथरा ने साध्वी प्रमुखा श्री जी का संदेश का वाचन किया।
अध्यक्ष श्रीमती संगीता जी गोलछा ने अपने स्वागत भाव से बंगाल प्रभारी श्रीमती संगीता जी बाफना एवं श्रीमती अनुपमा जी नाहटा का और सभी का स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा यह संगठन यात्रा हमारे कमियो को दूर कर नई ऊर्जा हमारे अंदर संप्रेषित करेगी और अपनी मंडल की कार्यों की
जानकारी प्रदान की महिलामंडल की बहनों द्वारा स्वागत गीत का संगान किया गया।
बंगाल प्रभारी श्रीमती संगीता जी
बाफना समन्वय में विशेष वक्तव्य एवं केन्द्रीय योजनाओं की विशेष जानकारी दी।
बंगाल प्रभारी श्रीमती अनुपमा नाहटा जी ने महिला मंडल के करणीय कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश हमारे समक्ष बताए। , आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ज्योति जी भंडारी ने किय।
आज के कार्यक्रम में सभी का आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती ममता बोथरा ने किया। इस कार्यक्रम में
सभी बहनों की उपस्थिति अच्छी रही।