*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन*
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 22 जून 2024 को आयोजित किया गया।
साउथ कोलकाता श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, महिला मंडल साउथ सभा, युवक परिषद साउथ कोलकाता, प्रेक्षा प्रोफेशनल फॉर्म साउथ कोलकाता, अणुव्रत समिति कोलकाता, का इस कार्यक्रम के आयोजन में पूरा सहयोग रहा।
यह कार्यक्रम तेरापंथ साउथ सभा पद्दोपुकुर में आयोजित किया गया। इसमें लगभग 55 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ त्रिपदी वंदना से हुआ। मंगल भावना, प्रेक्षाध्यान गीत, योगासन, प्राणायाम एवं दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईस्ट जोन की जोनल कोऑर्डिनेटर मंजू जी सिपानी एवं प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक सुनीता जी जैन, डॉ सूरज जी बरड़िया, डॉ सुनीता जी सेठिया, अंजू जी कोठारी, जय जी घोषल, वंदना जी डागा, राज जी चौरड़िया, प्रतिभा जी बोथरा ज्योति जी बैद, बीना जी बोथरा, नीता जी सेठिया, सुनीता जी भुतेड़िया, पूर्णिमा जी दफ्तरी, विनोद जी कोठारी, राजकुमारी जी बरड़िया एवं रश्मि जी सुराणा का पूरा सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में सभी साउथ कोलकाता कि जैन तेरापंथी सभा संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति से शोभा बढ़ी।
सौजन्य: रिपोर्टर रश्मि सुराणा