दिल्ली,गत एक वर्ष में ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में क़रीब 92 शिक्षकों की स्थायी नियुक्तियाँ की गई है। यह सारी नियुक्तियाँ 16 विभागों (गणित, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, हिन्दी, पर्शियन, …) में की गई। इस महाविद्यालय में 19 विभाग है, जिसमें 230 शिक्षक और क़रीब 5000 छात्र-छात्रा पठन-पाठन करते है। इस कॉलेज का इतिहास 300 साल से भी ज़्यादा पुराना है। दिनांक 12-06-2024 को प्रो. नरेंद्र सिंह (प्राचार्य, ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज) और डॉ. नीलम पहवा, सचिव, स्टाफ़ काउन्सिल ने नव-नियुक्त शिक्षकों का अभिनंदन और सम्मान किया । इस अवसर पर प्रो. नरेंद्र सिंह ने कॉलेज को और भी आगे ले जाने के लिए मेहनत तथा साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा दी।