एपेक्स क्लब द्वारा जून माह की गर्मियों में हर सप्ताहांत पर मेडिसिटी अस्पताल फिरोजपुर के सामने छबील का आयोजन 10 जून 2024( शिवम सेठी )
जून में दिन-प्रतिदिन गर्मियां बढ़ती जा रही हैं। गर्मियों से राहत के लिए एपेक्स क्लब ने छबील का आयोजन किया। अध्यक्ष राजन सेठ से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि एपेक्स क्लब की ओर से हर सप्ताहांत फिरोजपुर मेडिसिटी अस्पताल के सामने मरीजों, रिश्तेदारों और आम लोगों को राहत देने के लिए छबील का आयोजन किया जाएगा। एपेक्स क्लब और सदस्य मानवता के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर क्लब के सदस्य राजन सेठ (अध्यक्ष), राहुल शर्मा, शेरू सहगल, दीपक बेरी, सुमित अरोड़ा, अमनप्रीत सिंह, मान सिंह, सुशील कक्कड़, धीरज माथुर, अंकुश ठाकुर, राजेश खुराना, गोपाल भागी, हर्षित पासी और फलित पासी मौजूद रहे।