तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता
कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार साउथ कोलकाता महिला मंडल द्वारा 30/5/2024 कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम तेरापंथ भवन पद्पुकुर में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाध्यक्ष अमराव जी चौरडिया द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
वातावरण को ऊर्जावान बनाने हेतु पद्पुकुर गोष्ठी की बहनो द्वारा सुमधुर मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्षा श्रीमती पदमा जी कोचर ने आगंतुक डॉक्टर उर्मिला जी कुंडलिया और डॉक्टर सुनीता जी सेठिया, संस्था की विशिष्ट पदाधिकारीगण , आसपास की बस्तियों से उपस्थित महिलाएं एवं सभी सदस्य बहनों का स्वागत किया व अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ सुनीता सेठिया ने अपने अनुभव अपने परिवार के सहयोग , संस्मरण सभी को सुनाई और अपनी जीत की कहानी अपनी जुबानी सभी को बताई। उन्होंने उपचार के साथ-साथ ध्यान को भी रोजमर्रा की जिंदगी में जोड़ने पर जोर दिया और प्रैक्टिकल प्रयोग भी करवाया।
डॉ उर्मिला कुंडलिया ने Talk Show के जरिए बताया कि हम शरीर में हो रहे किसी भी असामान्य परिवर्तन को गंभीरता से लें और समय पर डॉक्टर से परामर्श करें। स्वस्थ खान पान, नियमित व्यायाम, तंबाकू और शराब से दूरी और तनाव मुक्त जीवन शैली अपना कर हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।
Interactive Session में आपने साधारण सरल भाषा में बहनों के सवालो का समाधान किया व बीमारी से अधिक से अधिक जागरूक रहने की सलाह दी। सबने अपनी शंकाओ का समाधान प्राप्त किया।
डॉ उर्मिला की कुंडलियां और डॉक्टर सुनीता जी सेठिया का सम्मान किया श्रद्धा की प्रतिमूर्ति चंपा जी कोठारी और अध्यक्ष पदमा जी कोचर एवं पूर्व अध्यक्ष अमराव जी चौरडिया ने।
लगभग 100 बहनों की उपस्थिति रही । बस्ती की महिलाओं को फूड पैकेट भी वितरित किए गए।सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार।
कार्यक्रम का कुशल संचालन और आभार ज्ञापन उप मंत्री वंदना जी डागा ने किया।
अध्यक्षा- पदमा कोचर
मंत्री- अनुपमा नाहटा