महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया था कुल 06 लाख रुपयों का ईनाम(मंदीप एम गोरडवार जिला ब्युरो चीफ गढ़चिरौली की लाइन टाइम्स गडचिरोली महाराष्ट्र)
सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण और हिंसा के जिवन से तंग आकर वरिष्ठ माओवादीयों समेत कई जहाल माओवादीयो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। साथ ही पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पीत माओवादीयों के पुनर्वास योजना के चलते अबतक कुल 662 माओवादीयों ने गढचिरौली पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। आज तारिख 28 मई 2024 को कुल 06 लाख इनामी जहाल माओवादी गणेश गट्टा पुनेम उम्र 35 साल र. बेच्चापाल, तह. भैरमगड, जि. बिजापुर (छ.ग.) इसने सीआरपीएफ के पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री. जगदीश मीणा सा. के सामने आत्मसमर्पण किया उसके बाद उन्होने उसे गढचिरौली पुलिस बल को सौप दिया।
आत्मसमर्पीत जहाल माओवादी के बारे मे जानकारी
नाम- गणेश गट्टा पुनेम
दलम में कार्यकाल
वर्ष 2017 मे सप्लाय टिम (भैरमगड एरीया) दलम में सदस्य पद पर भरती होकर जनवरी 2018 तक कार्यरत था।
वर्ष 2018 में सप्लाय टिम में उप-कमांडर के रुप मे पदोन्नती होकर अबतक उसी पदपर कार्यरत ।
कार्यकाल में दर्ज अपराध
मुठभेड 02
वर्ष 2017 मौजा मिरतुर जि. बिजापुर (छ.ग.) वन क्षेत्र मे हुए मुठभेड में शामील
वर्ष 2022 मौजा तिम्मेनार जि. बिजापुर (छ.ग.) वन क्षेत्र मे हुए मुठभेड में शामील।
आत्मसमर्पण के कारण
माओवादी दलम मे दिन-रात वन मे घुमते हुए जिवन बिताना पडता हैं, अगर किसी को स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या हुई तो उसपर ध्यान नही दिया जाता।
दलम के वरिष्ठ नेता कहते हैं की, आंदोलन एवं लोगो के लिए पैस इकठ्ठा करना पडता हैं। वास्तव में इकठ्ठा किया गया पैसा वरिष्ठ माओवादी लोगो के विकास कार्य के लिए न करते हुए स्वयं के लिए इस्तेमाल करते हैं।
वरिष्ठ माओवादी नेता केवल अपने फायदे के लिए गरिब आदिवासी युवाओ का इस्तेमाल करते हैं।
दलम में रहते हुए किसी का विवाह हो जाए तो भी उसे वैवाहिक जीवन जीने का अधिकार नही हैं।
गढचिरौली पुलिस बल द्वारा चलाए जाने वाले आक्रामक माओवादी विरोधी अभियानों के वजह से माओवादी गतिविधीयों की कमर तोड दी हैं।
वरिष्ठ माओवादी नेता केवल पुलिस मुखबिर होणे के संदेह पर हमारे ही भाई बहनो की हत्या करणे को कहते हैं।
सरकार द्वारा घोषित ईनाम
महराष्ट्र सरकारने गणेश गट्टा पुनेम पर कुल 06 लाख रुपयों का इनाम घोषित किया था।
आत्मसमर्पण के बाद सरकार की और मिलने वाले ईनाम.
आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वसन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गणेश गट्टा पुनेम को कुल 5 लाख रुपयों का ईनाम घोषित किया हैं।.
गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा चलाए जाने वाले प्रभावी माओवादी विरोधी अभियान के कारण और सरकारने माओवादीयों कों आत्मसमर्पण का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा देने के कारण सन्मानपुर्वक जीवन बिताने के लिए वर्ष 2022 से 2024 तक कुल 14 जहाल माओवादीयोंने आत्मसमर्पण किया हैं। उक्त माओवादी के आत्मसमर्पण कर मुख्याधारा में लाने की कार्यवाही सीआरपीएफ के पुलिस उप-महानिरीक्षक (परिचालन) श्री. जगदीश मीणा सा. एवं गढचिरौली पुलिस अधीक्षक श्री. नीलोत्पल सा. के मार्गदर्शन में उप–कमाडेण्ट श्री. नीतीन कुमार के नेतृत्व में आर.एफ.टी (रेंज फिल्ड टिम) के इंट सेल के पथक द्वारा की गई हैं। साथ ही मा. पुलिस अधीक्षक गढचिरौली श्री. नीलोत्पल सा. ने आवाहन किया हैं की, पुलिस बल विकास कार्यो मे बाधा डालने वाले माओवादीयो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सक्षम है, वही गढचिरौली पुलिस बल उन लोगो की मदत करेगी जो विकास के मुख्य धारा मे शामील होने और लोकतंत्र मे सम्मान जनक जीवन जीने के लिए इच्छुक है, उन्हे गढचिरौली पुलिस बल पुरा सहयोग करेगा। इस लिए राह भटके हुए माओवादी मुख्यधारा मे शामील होकर शांततापुर्ण जीवन व्यातीत करें।