KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। कस्बे के दुर्गावता बालिका विद्यालय में सरकार द्वारा निशुल्क साइकल वितरण किया गया। विद्यालय अध्यापिका लक्ष्मी हल्दवानिया ने बताया की विद्यालय में 28 बालिकाओं को साइकल वितरीत की गई। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ पुरुषोत्तम दहिया, रूपकला शर्मा, आरती चौहान, मंजुकुमारी, प्रेम देवी और गौतम चंद सोनी, संतोष जैन, पर्वत सिंह रिडमल राम आदि उपस्थित रहें।