शिशु संस्कार बोध परीक्षा 2023 प्रमाण पत्र वितरण साउथ कोलकाता ज्ञानशालाए
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा साउथ कोलकाता के प्रांगण में 18.2.24 को साउथ कोलकाता के अन्तर्गत चलने वाली 5 ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों
को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुनिप्रवर ने फ़रमाया ज्ञानशाला संस्कारों की निर्माण शाला है।आज के बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं ।बच्चे संस्कारित होंगे तभी व्यक्ति विकास कर सकेगा,परिवार समाज और राष्ट्र स्वस्थ,खुशहाल और समृद्ध होगा। पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को उपस्थिति के लिए पुरस्कार दिया गया ।जिन बच्चों ने सम्वतश्री महापर्व पर उपवास किए उन्हें पुरस्कृत किया गया शिशु संस्कार बोध पुस्तक 📕 भाग 1. से 5 तक की परीक्षा देने वाले 77 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ।इस परिक्षा में जिन बच्चों ने पूर्णांक प्राप्त किए उन्हें पुरस्कार 🥇 देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया सभा की ट्रस्टी डॉ प्रतिभा कोठारी,कोषाध्यक्ष रतनलाल जी सेठिया एवं TPF के अध्यक्ष प्रवीण जी सिरोहिया ने बच्चों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर वृहद् कोलकाता के सभी सभा, महिला मंडल,युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष मंत्री पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था।
ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजक डॉ प्रेमलता चौरडिया सह संयोजक संजय जी पारख क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश जी दुगड भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री श्री कमल जी सेठिया ने किया ।कार्यक्रम की आयोजना में युवक परिषद के अध्यक्ष राकेश जी नाहाटा एवं उनकी टीम ,ज्ञानशाला संयोजक डॉ वीणा श्यामसुखा ,मुख्य प्रशिक्षिका डॉ राजकुमारी सुराना एवं सभी प्रशिक्षिका बहनों का सहयोग रहा ।सभा परिवार मुनि जिनेश कुमार जी,मुनि परमानन्द जी स्वामी और कुनाल मुनि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है ।