डूंगरपुर,राज्य सरकार के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों को लेकर खुद संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एक्शन मोड में है। सागवाड़ा नगर पालिका और प्रशासन की ओर से शनिवार को सुबह में लोगों द्वारा सड़क किनारों पर दुकानों के बाहर नाली और उसके ऊपर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद शाम को खुद संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सागवाड़ा पहुंचे। सर्किट हाऊस में अधिकारियों और विधायक शंकरलाल डेचा से औपचारिक मुलाकात की। इसके बाद नगर के डूंगरपुर बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर गोल चौराहे पर पहुंचे, जहां वे अपनी गाड़ी से उतर गए और सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखकर तुरंत पालिका के वाहन और कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने शाम करीब 7 बजे तक यहां रह कर हाथों-हाथ दुकानों के बाहर लगे टीन शेड और फ्लेक्स बोर्ड आदि हटवा दिए। साथ ही सीढियों पर और दुकान के बाहर फैला कर रखा फर्नीचर और सामान भी जप्त करने के लिए कहा। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन इन दिनों संभाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए हुए हैं। जिसमें सड़क के आस-पास अवैध निर्माण हो या अन्य कोई अतिक्रमण, इसके खिलाफ कड़ा एक्शन कर रहे हैं।