चिकार, सोडमाण, चीचीनागावठा उप स्वास्थ्य केंद्र और स्टाफ क्वार्टर खतमुहूर्त किया |
गुजरात,डांग-आहवा
आहवा: दिनांक: 6: गत 5 जनवरी को डांग जिले का दौरे के लिये आए आदिजाती विकास, श्रम एवं रोजगार तथा ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री तथा डांग के प्रभारी मंत्री श्री कुँवरजीभाई हणपति, ने चिकार गांव में स्वास्थ्य विभाग के तीन उप- स्वास्थ्य केंद्रों और स्टाफ क्वार्टरों का खतमुहूर्त किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री कुँवरजीभाई हणपति ने कहा कि गुजरात के सौम्य एवं दृढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल सरकार के नेतृत्व में आज आदिवासियों का लगातार विकास हो रहा है।आज चिकार, सोडमाण, चीचीनागावठा के तीन उपस्वास्थ्य केंद्र जिसमें एक उपस्वास्थ्य केंद्र की लागत 32 लाख रुपये है, तीनों उपस्वास्थ्य केंद्रों की कुल लागत 96 लाख रुपये है, स्वास्थ्य केंद्र आदिवासी क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनाये जायेंगे। साथ ही मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी कि 137.13 लाख रुपये की लागत से स्टाफ क्वार्टर का भी निर्माण कराया जायेगा।
आज डांग जिले में कुल 70 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य खतमुहूर्त किये गये। जिसमें सड़क, जल स्वास्थ्य जैसे हर विभाग शामिल हैं।गुजरात सरकार डांग जिले के निरंतर विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। मंत्री ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विधान सभा के नायब दंडकश्री विजयभाई पटेल, डांग जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मलाबेन गाइन, पूर्व अध्यक्ष श्री मंगलभाई गावित, जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्रीमती मयनाबेन बागुल,वघई तालुका पंचायत अध्यक्ष चंदरभाई गावित, भाजपा पार्टी अध्यक्ष किशोरभाई गावित, महामंत्री श्री राजूभाई गामित, श्री हरिराम सावंत, श्री दिनेशभाई भोये, जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम. डामोर, अधिक जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. हिंमाशु गामित, कार्यालय पदाधिकारी, अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।