

डीएम ने जारी किए आदेश भीषण गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय
रिपोर्ट/ गिर्राज सिंह
Key line times
मथुरा । तेज धूप और तापमान में हो रही लगातार वृद्धि से मथुरा के समस्त शिक्षण संस्थान का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक कर दिया गया है। बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर निजी, परिषदीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षण कार्य में बदलाव किया गया है।
डीएम पुलकित खरे ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए निर्णय लिया गया है। विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है। डीएम ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

