



गोरेगांव (मुंबई)
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में सप्तदिवसीय “रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव” MBDD अभियान के अंतर्गत शनिवार 30 सितम्बर 2023 कों रेल्वे स्टेशन टिकिट विंडो के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की सुरुवात उपासक महोदय श्री रमेश जी सिंघवी नें नमस्कार महामंत्र एवं विभिन्न मंत्रोचार एवं मंगलपाठ द्वारा विधिवत सुरुवात की,
ब्लड बैंक सेंट ग्रोईस हॉस्पिटल फोर्ट की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर श्रीमती विद्या जी जयप्रकाशजी ठाकूर अपनी पूरी टीम के साथ पधारें एवं मानवता के इस नेक काम के लिए तेयुप की पूरी टीम कों साधुवाद दिया,
स्टेशन मास्टर साहब श्री रवि चंदनन जी नें पूरा सहयोग प्रदान किया एवं शुभकामनायें दी एवं कहाँ कि जब भी आपकों कोई भी सामाजिक जन हितार्थ कार्य हों रेलवें स्टेशन सें आपकों पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा,
ABTYP परिवार सें श्री दिनेश जी सिंघवी, साहिल जी कोठारी,गौतम जी कोठारी नें सहभागिता करके युवा टीम का हौसला बढ़ाया शुभकामनायें प्रेषित किया,
महिला मंडल संयोजिका श्री मती प्रतिमा जी सांखला नें भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थिति प्रदान कराकर युवाओं कों मानव सेवा के हितार्थ कार्य के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष नीलेश जी अर्जुनलाल जी सांखला,तेयुप अध्यक्ष रमेश जी सिंघवी, मंत्री सुमित जी चोरडिया, MBDD संयोजक श्री दिनेश जी बोहरा,सह संयोजक श्री प्रवीण जी राठौड़ मिडिया प्रभारी मुकेश जी चौधरी,विकास धाकड़, कोषाध्यक्ष नीलेश पारस जी सांखला,किशोर मंडल संयोजक अवि धाकड़ महिला मंडल संयोजिका श्री मती प्रतिमा जी सांखला,सह संयोजिका ममता जी चिप्पड,कल्पना चोरड़िया, पिंकी जी सांखला,निवर्तमान संयोजिका श्री मती कांता जी सिसोदिया आदि बहनों एवं गणमान्य अतिथियों की सराहनीय उपस्थिति रही।
तेरापंथ युवक परिषद् के साथ सहयोगी बनी अनेकों राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं युवती-महिलाओं ने भी कैंप का संचालन करते हुए उत्साह के साथ किया रक्तदान किया।
कैंप में टोटल 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल के सभी पदाधिकारियो एवं पुरे समाज सें सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।
कार्यक्रम का कुशल संचालक कर्मठ मंत्री सुमित चोरड़िया नें किया।
ABTYP JTN मुंबई सें विकास धाकड़।






