गुजरात,आहवा-डांग:
दिनांक: 14: आहवा सरकारी विनयन और वाणिज्य महाविद्यालय में NSS विभाग के सहयोग से बैंक ऑफ बड़ौदा और जिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
आचार्यश्री डॉ. यू.के.गांगुर्डे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के एल.डी.एम. श्री सजल मेड़ा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। अत: श्री रतनभाई पवार द्वारा विभिन्न आर्थिक योजनाओं की विस्तृत व्याख्या सम्पन्न की गई।
इसके अलावा डांग जिला औद्योगिक तालीम केंद्र की फैकल्टी श्रीमती रंजनबेन दळवी ने डांग जिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क दिए जाने वाले विभिन्न तालीमो के बारे में जानकारी दी और कहा कि छात्र इससे पार्टटाइम काम करके अपना खर्चा भी उठा सकते हैं ।प्राचार्य डॉ. यू.के.गांगुर्डे ने भी विभिन्न योजनाओं और तालीम पर मार्गदर्शन देकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम से लगभग 223 छात्र लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम का संचालन NSS प्रोग्राम अधिकारी डॉ. जयेश गावित ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.उमेश हडस ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।


आहवा तालुका के मादलबारी गाँव में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण…
डांग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु एक परिसंवाद आयोजित किया गया
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सापुतारा में ‘आदर्श युवा ग्राम सभा’ का सफल आयोजन,45 छात्रों ने विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं
चिंचीनागावठा गाँव में 151.20 लाख रुपये की लागत वाले पाँच मार्गों का भूमिपूजन करते हुए श्री विजयभाई पटेल
डांग जिले में ‘फिट इंडिया, फिट मीडिया’ अभियान के तहत राज्य सरकार और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया
भगवान बिरसा मुंडा जन्मजयंती गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में डांग जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 