
बालेसर जोधपुर।राणा उगम सिंह इंदा राजकीय पीजी महाविद्यालय बालेसर में एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विकास सांखला ने बताया कि b.a. प्रथम वर्ष में कुल आवेदन 808 प्राप्त हुए जबकि महाविद्यालय में 200 सीट आरक्षित है जबकि शेरगढ़ विधानसभा में सबसे बड़ा नगर पालिका बालेसर में 40 गांव की वह दूर-दराज से आए विद्यार्थियों प्रवेश से वंचित रह रहे हैं और जबकि हम आयुक्तालय के नाम प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अभी एक सेक्शन की सीटें और बढ़ाई जाए जिससे सभी छात्र छात्राओं का प्रवेश मिल सके इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विकास सांखला छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारी सोलंकी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम सांखला छात्र नेता बाबू सिंह इंदा बजरंग दिनेश सवाई गोयल प्रवीण यादव दलपत लखानी योगेश कुमार मनोहर श्याम सिंह कपिल तेजपाल दिनेश कौशल्या उर्मिला इत्यादि छात्र-छात्राओं व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द एक सेक्शन बढ़ाने की मांग की है
