बालेसर । जलदाय विभाग के जोधपुर ग्रामीण एक्सईएन महेंद्र कुमार किराड़ एवं सुरेश कुमार प्रजापत ने बालेसर क्षेत्र का दौरा किया ।
इस दौरान जनता जल मिशन के द्वारा पानी की जो सप्लाई जाती है उनकी सभी कॉलोनियों में निरीक्षण किया । इस मौके पर बालेसर पीएचडी के XEN जैतसिंह एईएन सुनील कुमार पांडे जेईएन सुनील कुमार गहलोत ,मुकेश गहलोत एवं कर्मचारी भीवसिंह इंदा के साथ जगह जगह सर्व कर निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक पंप चालक दुर्गाराम सेन के काम एवं बराबर सुचारु सेवा को देखकर इनके कार्य की सराहना की। और अपने पास से उनको पारितोषिक देकर कहा कि आगे ही ऐसे ही कार्य कर जनता के कार्य समय पर करने की बात कही और कहा कि हमेशा ईमानदारी से काम करते रहे।


प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर दर्शनार्थ के लिए पहुंचा सोमनाथ का ज्योतिर्लिंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..