प्राथमिक विद्यालयों की 45 और माध्यमिक विद्यालयों की 25—कुल 70 विभिन्न कृतियों का प्रदर्शन किया गया।
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक 08: डांग जिले के कोटबा प्राथमिक विद्यालय में गुजरात विधानसभा के नायब मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल की अध्यक्षता में गुजरात शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गांधीनगर; जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन वघई; जिला पंचायत शिक्षा समिति, आहवा; जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय और कोटबा प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त उपक्रम से 8 से 10 दिसंबर तक “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए STEM” विषय पर आधारित जिला स्तरीय 50वाँ बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन शुरू किया गया। इस प्रदर्शन में प्राथमिक विद्यालयों की 45 और माध्यमिक विद्यालयों की 25—कुल 70 विभिन्न कृतियाँ प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विजयभाई पटेल ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों में छिपी हुई क्षमताओं, कौशलों और शोध भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
जिले में शिक्षा का विस्तार करने के साथ-साथ बच्चों में निहित प्रतिभाओं को निखारकर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना आवश्यक है—ऐसा आह्वान श्री पटेल ने उपस्थित शिक्षकों से किया।
आहवा तालुका प्रमुख श्री सुरेशभाई चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाना और जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की आवश्यकता अत्यंत जरूरी है।
जिला विकास अधिकारी श्री के.एस. वसावा ने कहा कि छोटे-छोटे विचारों को साकार करने में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन और मेले बहुत उपयोगी साबित होते हैं।
इस अवसर पर डांग जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती निर्मलाबेन गाइन, जिला पंचायत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती बीबीबेन चौधरी, जिला शिक्षाधिकारी श्री जे.एन. त्रिवेदी, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री वी.डी. देशमुख, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन वघई के प्राचार्य श्री बी.एम. राउत, विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में बाल वैज्ञानिक और शिक्षक उपस्थित रहे।



आहवा तालुका के मादलबारी गाँव में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण…
डांग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु एक परिसंवाद आयोजित किया गया
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सापुतारा में ‘आदर्श युवा ग्राम सभा’ का सफल आयोजन,45 छात्रों ने विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं
चिंचीनागावठा गाँव में 151.20 लाख रुपये की लागत वाले पाँच मार्गों का भूमिपूजन करते हुए श्री विजयभाई पटेल
डांग जिले में ‘फिट इंडिया, फिट मीडिया’ अभियान के तहत राज्य सरकार और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया
भगवान बिरसा मुंडा जन्मजयंती गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में डांग जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
डांग जिले के कोटबा प्राथमिक विद्यालय में गुजरात विधानसभा के नायब मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 50वाँ बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन आयोजित हुआ 