
मुकेश कुमार लुणावत, जिला ब्यूरो चीफ अजमेर
Key Line Time
अजमेर,पुष्कर-मुकेशकुमार लुणावत,राजस्थान ग्रामीण पत्रकार संघ का संभागीय पत्रकार सम्मेलन पुष्कर के होकरा ग्राम स्थित बोधी रिट्रिट रिसोर्ट में सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी मे आयोजित हुआ. सुबह 11 बजे प्रथम सत्र में *ग्रामीण पत्रकारिता ओर चुनौतियाँ* विषय पर चितंन ओर चर्चा पर मंथनीय विचार प्रस्तुत किये गये . सम्मेलन के सूत्रधार देश के प्रसिद्ध चिंतक ब्लागर *सुरेन्द्र चतुर्वेदी* ने प्रस्तावना उद्बोधन में बताया कि शहरी पत्रकारिता की तुलना में ग्रामीण पत्रकारो के समक्ष अनेक समस्याएं ओर चुनौतियाँ है . निष्पक्ष ख़बरों को प्रमुखता से उजागर करने पर सर्वाधिक हमले ग्रामीण पत्रकारों पर हो रहे हैं सरकारी योजनाओं के लाभ से शहरी पत्रकारों के बनस्पत ग्रामीण पत्रकारो के साथ राजकीय भेदभाव रखते हुए वंचित किया जा रहा है . प्रथम सत्र की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार हितों के लिये संघर्षशील वरीष्ठ पत्रकार *राम प्रसाद कुमावत* ने कहा भारत की भौगोलिक पृष्ठभूमि को देखते हुए ग्रामीण अंचलों में राष्ट्र की आत्मा बसती है किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों मे पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के साथ सरकारे उनके हितों को अनदेखा कर रहे है . साथ ही समाचार पत्रों के मालिकों द्वारा भी आर्थिक शोषण किया जा रहा है . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *विजेन्द्र प्रजापति* ने कहा आजादी से पहले ओर आजादी के बाद पत्रकारिता में ख़ासा बदलाव आया है प्रिन्ट मिडिया से प्रारंभ पत्रकारिता आज के युग में वेब मिडिया तक पहुँच चुकी है . टीवी मिडिया से पत्रकारिता की विश्वसनीयता ओर प्रमाणिकता पर आँच आयी है . पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनी रहे इसके लिए निष्पक्ष पत्रकारों को आगे आना होगा तथा पत्रकारों की सुरक्षा ओर हितों के लिए संगठित होना होगा . द्वितीय सत्र दोपहर दो बजे प्रारंभ हुआ. सत्र के मुख्य अतिथि राज्य के कैबिनेट मंत्री *सुरेश रावत* केकडी विधायक *शत्रुधन गौतम* किशनगढ़ के पूर्व विधायक *सुरेश टांक* एडवोकेट पत्रकार *मनोज आहूजा* राज. ग्रामीण पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष *विजय पाराशर* का संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया . ग्रामीण पत्रकार संघ ने केबिनेट मंत्री श्री रावत को ग्रामीण पत्रकारो की समस्याओं ओर लाभ हितों के लिए ज्ञापन दिया गया. होकरा गाँव के पत्रकारों ने अतिथियों को 21 किलो फूलों का कण्ठहार पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर केबिनेट मंत्री *सुरेश रावत* ने कहा वह स्वयं ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े हुए है जहाँ आजीविका से लेकर शिक्षा तक कठिन परिश्रम करना पड़ता है . ग्रामीण पत्रकारो की समस्याओं से मैं भली भांति परिचित हूँ. आपने जो ज्ञापन दिया है पत्रकारों का वकील बनकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी के समक्ष जमकर पैरवी करूँगा ओर इन्है लागू करवाने का प्रयास करूँगा. *केकडी विधायक शत्रुघन गौतम* ने कहा डबल इंजन की भजनलाल जी की सरकार अपने अल्प कार्यकाल मे विकासोन्मुखी योजनाओं को अन्तिम छोर तक पहुँचा रही है फिर *पत्रकार वंचित क्यो ?* अतिशीघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर इन समस्याओं को सज्ञान में लाया जाएगा. किशनगढ़ के पूर्व विधायक *सुरेश टांक* ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है विधायिका ओर जनता के मध्य सेतुबंध का काम करता है . विधायिका का दायित्व ओर कर्तव्य है पत्रकारों की सुरक्षा ओर हितों के लिए नया कानून बनाये . राज. ग्रामीण पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष *विजय पाराशर* सभी आगन्तुक अतिथियों ओर संघ सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया ॥▪️

