*
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
जयपुर,श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति, बिजयनगर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली “Run for Education” मैराथन का पोस्टर जयपुर में विमोचित किया गया।यह आयोजन श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, बिजयनगर के स्वर्ण जयंती वर्ष (50 वर्ष पूर्ण होने) के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर मेंश्री नवीन जैन, वरिष्ठ आईएएस एवं वित्त सचिव, राजस्थान सरकार,तथा श्री कुलदीप रांका, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार,से उनके कार्यालयों में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में “Run for Education” मैराथन का पोस्टर विमोचन किया और इस जनहितकारी पहल की सराहना की।श्री नवीन जैन (वरिष्ठ आईएएस, वित्त सचिव, राजस्थान सरकार) ने कहा कि “शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों ही समाज के विकास के दो सबसे मजबूत स्तंभ हैं।‘Run for Education’ जैसी पहलें न केवल युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं, बल्कि समाज को यह भी संदेश देती हैं कि शिक्षा ही वास्तविक प्रगति का आधार है।मैं श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति और श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल को इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ और सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि वे इस मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।”श्री कुलदीप रांका (आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार) ने कहा कि श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने पाँच दशकों की सेवा यात्रा में शिक्षा के साथ संस्कार और समाजसेवा की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की है।‘Run for Education’ मैराथन के माध्यम से विद्यालय ने शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों को जोड़कर एक अनोखी सोच को जनआंदोलन का रूप दिया है।मैं विद्यालय परिवार को स्वर्ण जयंती वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और समाज के सभी वर्गों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील करता हूँ। दोनों अधिकारियों ने इस अवसर पर वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें नागरिकों, विद्यार्थियों, युवाओं और अभिभावकों से 2 नवम्बर 2025 को बिजयनगर में आयोजित होने वाली “Run for Education” मैराथन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।समिति के संरक्षक श्री ज्ञानचंद हरकावत, श्री गौतमचंद बिनायकिया ,श्री नानक जैन श्रावक, समिति नॉर्थ जॉन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भंडारी, श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति के सदस्य श्री अशोक छाजेड़, श्री अजीत तातेड,एवं डॉ. नवलसिंह जैन इस अवसर पर उपस्थित रहे।संयोजक गौतम भंसाली ने बताया कि यह मैराथन श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभारंभ का प्रमुख आयोजन है। स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान विद्यालय में वर्षभर विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें Golden Alumni Meet, Science & Innovation Showcase, Career Workshops, Cultural Festivals तथा Community Service Drives प्रमुख हैं।श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, जो पिछले 50 वर्षों से शिक्षा, संस्कार और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है, अपने स्वर्ण जयंती पर्व को “शिक्षा के माध्यम से समाजोत्थान” की भावना के साथ मना रहा है।

तेना में समता भवन के नींव रखी 