रामकुमार जैन,मुख्य संपादक
Key Line Times
दिल्ली, दिल्ली के जाकिर हुसैन कालेज मे व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । जिसका विषय था– शताब्दी यात्रा: परिवर्तन और सामाजिक प्रतिबद्धता ।।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह के साथ मुख्य वक्ता के रूप में उत्तरी क्षेत्र के सह बौद्धिक प्रमुख श्रीमान मिथिलेश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । उन्होंने सन् 1925 से अब तक की संघ यात्रा का संक्षिप्त परिचय दिया तथा विशेष रूप से संघ का कार्य व्यक्तित्व (मानव) निर्माण है इस ओर ध्यान दिलाया । परतन्त्रता के समय अंग्रेजों द्वारा किए गए अनेकोंअत्याचारों के विषय में भी बताया।अब वर्तमान में सत्य, धर्म तथा संस्कृति की रक्षा के लिए कुछ विशेष बिन्दुओं पर चर्चा की। जिसमें प्रथम था सामाजिक समरसता – हम सभी देश वासियों के विचार समान हों, देश की भलाई का कार्य एक साथ मिलकर करते चलें,परस्पर किसी भी प्रकार का भेद ना हो । द्वितीय पर्यावरण में ३ पी की ओर ध्यान दिलाया जिसके अन्तर्गतपेड लगाना, पानी का सदुपयोग व प्लास्टिक रहित प्रयोग मुख्य थे। तृतीय स्व का बोध कराते हुए आत्मबोध व स्वदेशी की बात की। अपने देश की निर्मित वस्तुओं के प्रयोग से देश में सम्पन्नता बढेगी । चतुर्थ परिवार प्रबोधन के अन्तर्गत परिवार के साथ समय व्यतीत करना है जिससे परिवारों में परस्पर एकता बनी रहे तथा परम्परा से चले आ रहे नैतिक मूल्यों का निर्वहण हम करते चलें । अन्त में पंचम नागरिक कर्तव्यों की ओर ध्यान दिलाया। इस प्रकार पञ्च परिवर्तनों के माध्यम देश में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहण करेंगे तो अवश्य ही भारतदेश पुनः विश्वगुरु की पदवी पर प्रतिष्ठित हो सकता है। कल्याण मन्त्र के साथ व्याख्यानमाला का समापन हुआ ।