मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,खेड़ा बागोडिया, मंडला कल्ला (देचू)। खेड़ा बागोडिया गांव के किसान सांवताराम बेनीवाल की रविवार 14 सितंबर की शाम खेत में काम करते समय दुखद मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार सांवताराम खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, इसी दौरान खेत में लगे बिजली खंभे से करंट लगने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तत्पश्चात देचू उप जिला अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शोकाकुल परिवार को उचित मुआवजा व सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परिवार का भरण-पोषण जारी रह सके।