Surendra munot, Associate editor all india (west bengal)
Key Line Times
दक्षिण बंगाल,गुरुदेव की असीम कृपा से 10/08/25 को मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में दक्षिण बंगाल ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव बड़े ही आकर्षक एवं रोचक तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। दक्षिण बंगाल की प्रशिक्षिकाओ द्वारा मंगलाचरण के पश्चात मुनिश्री जी का मंगल उद्बबोधन, प्रेरणा पाथेय प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 350 ज्ञानार्थी एवं लगभग 125 प्रशिक्षिकाएं उपस्थित थी ।
*श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा* *सॉल्टलेक* ज्ञानशाला से लगभग 26 ज्ञानार्थी एवं 9 प्रशिक्षिकाएं उपस्थित थी। ज्ञानशाला संयोजक श्रीमान अशोक जी भूतोडिया पूरी समय उपस्थित थे एवं उनका पूरा सहयोग रहा। साल्टलेक सभा के पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही। सॉल्टलेक सभा ज्ञानशाला के अंतर्गत चलने वाली चारों ज्ञानशालाओं के ज्ञानार्थियों ने बड़े ही अच्छे एवं रोचक नाटिका ‘ *घी सहित घाट ली’* में भाग लिया और *द्वितीय स्थान* प्राप्त किया एवं *हस्तकला बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट* में अतिसुंदर प्रोजेक्ट बनाया जिसमें *तृतीय स्थान* प्राप्त किया।
मुनि श्री जी के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता ज्ञापित करते है जो ज्ञानशाला के कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय प्रदान किए। ज्ञानार्थियों एवं अभिभावकों का विशेष आभार करते है जिन्होंने बहुत ही परीश्रम किया जिसके कारण साल्टलेक सभा ज्ञानशाला को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आभार डॉ प्रेमलता बाई चौराड़िया एवं उनकी पूरी टीम को जिन्होंने बहुत ही सुचारु रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। अंतिम आभार प्रशिक्षिकाओं श्रीमती प्रेम डागा, श्रीमती सरला गंग, श्रीमती सोनू पोरवाल, श्रीमती ऊषा बैद, श्रीमती सरिता कोठारी श्रीमती अर्चना जम्मर, श्रीमती खुशबू सेठिया, श्रीमती निवेदिता नौलखा,श्रीमती सरिता गिडीया, श्रीमती अनिता भूतोड़िया को, जिनकी मेहनत को नमन है। आभार पूर्वांचल सभा जिन्होंने कार्यक्रम को बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन किया।
ॐ अर्हम
*श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा सॉल्टलेक*
अध्यक्ष – श्री जय सिंह डागा
मंत्री – श्री अशोक भूतोड़िया