सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
कोलकाता, श्रमण संघिया प्रवर्तिनी मेवाड़ गौरव पूज्य श्री डॉ. चंदनाजी महासतीजी, पूज्य डॉ. अक्षय ज्योतिजी महासतीजी आदि ठाणा 6 का चातुर्मास मंगल प्रवेश अत्यंत धूम धाम से भगवान महावीर के जय जय कार के साथ कमाणी जैन भवन कोलकाता में हुआ। भारत के अन्य क्षेत्रों से अनेको मेहमान पधारे , कमाणी जैन भवन में 27 साल बाद श्रमण संघ के साध्वीजी का आगमन हुआ हैं । बाइक रैली, कलश, 14 स्वप्न, अस्ट मंगल , आगम सूत्र पाठशाला के बच्चें आदि झांकियां मनमोहक रही । कोलकाता के अनेक संस्थाओं के व्यक्तियों , पदाधिकारियों की आयोजन में उपस्थिति रही ।