
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के ब्यावर चैप्टर ने 2024-26 के कार्यकाल के लिए युवा विंग और महिला विंग की नई टीम की घोषणा की है। इस अवसर पर ब्यावर चैप्टर के चेयरमैन रतन प्रकाश कोठारी ने बताया कि यह नई टीम युवा और महिला सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेगी और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देगी।इस नई टीम का नेतृत्व युवा विंग के चेयरमैन सिद्धार्थ श्रीश्रीमाल और महिला विंग की चेयरपर्सन श्रीमती रेणु छाजेड़ करेंगे।
नई टीम के पदाधिकारी इस प्रकार है –
JITO युवा टीम 2024-26 में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता और अनुभव के धनी हैं
• मुख्य सचिव: मोहित कुमठ
• कोषाध्यक्ष: प्रवीण मकाणा
• उपाध्यक्ष: मोहित जैन और ऋषभ मोदी
• सचिव: प्रणीत तातेड और आशीष जांगडा
• संयुक्त कोषाध्यक्ष: आशीष संचेती
महिला विंग (2024-26)
• मुख्य सचिव: जूली नाहटा
• कोषाध्यक्ष: सुनीता सिंघवी
• उपाध्यक्ष: रेखा पटोदी और मोना सुराना
• सचिव: कुसुम बिनायकीया और निधि खिन्वसरा
• संयुक्त कोषाध्यक्ष: रुचिका जैन
इस अवसर पर निवर्तमान यूथ चेयरमैन पीयूष रांका ने नई टीम को हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टीम संगठन के कार्यों में नवाचार और प्रभावशीलता लाएगी और JITO के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस घोषणा के समय JITO ब्यावर चैप्टर के मुख्य सचिव सुभाष ओसतवाल ने बताया कि इस नई टीम के नेतृत्व में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी, और यह समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएगी इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निर्मल खिन्वसरा, यशवंत रांका और सुमन धगड़ा भी उपस्थित रहे। सभी ने नई टीम को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 