इंद्रजीत शर्मा, संभागीय संवाददाता, मेरठ संभाग, Key Line Times
नोएडा,24 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को हरीश कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी गांव गुलावली सैक्टर 162 नोएडा अपने तीन साथियों जितेंद्र जितेंद्र तेज सिंह और केशव के साथ अपने अल्टो गाड़ी नंबर अप 16 सीसी 5395 को लेकर कोको जे आर ओ उद्योग विहार 2 पेट्रोल पंप सूरजपुर पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे जहां पर काफी लाइन लगी हुई थी और पेट्रोल पंप के केवल एक ही मशीन चल रही थी बाकी सब नोज बंद कर रखे थे । हरीश का कहना है कि हम लोगों ने 5 लीटर पेट्रोल गाड़ी में डलवाया पेट्रोल पंप पर जो जिस लड़के ने पेट्रोल डाला उसने ₹800 का बिल निकाला और पैसे मांगे । हरीश ने कहा 5 लीटर पेट्रोल के ₹800 कैसे हुई तो उन्होंने एस पी 100 पेट्रोल बताया जबकि वहां पर कोई इस तरह की जानकारी सूचना या बोर्ड नहीं लगा हुआ था की पेट्रोल पंप पर एसपी 100 पेट्रोल 160 रुपए प्रति लीटर है इसी बात को लेकर हरीश और पेट्रोल पंप वालों में विवाद हुआ हरीश ने 112 नंबर पर कॉल किया तत्पश्चात पुलिस आई पुलिस ने आकर फैसला कराया फैसले में 800 की जगह पर ₹600 दिए गए तो यह पेट्रोल पंप वालों द्वारा लूट नहीं तो क्या है पहले सूचना देनी चाहिए यह पेट्रोल इस रेट का है बाकी नोज क्यों बंद करने चाहिए वह नोजल भी खुले होने चाहिए बाकी पेट्रोल नहीं है । उपभोक्ताओं को गुमराह कर पता नहीं कौन सा पेट्रोल है क्या है कैसे विश्वास किया जाए नॉर्मल पेट्रोल बंद करके एसपी 100 के नाम पर 160 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है l