


जिलाधिकारी की नई पहल मिशन तरकारी योजना का कल सिसाना में होगा शुभारंभ
स्वयं सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाने के लिए जनपद स्तर पर मिशन तरकारी योजना होगा क्रियान्वयन”
जिलाधिकारी द्वारा बागपत में चलाए गए अभियानो की हो रही प्रशंसा और बागपत बना रहा है एक नई पहचान
बागपत 8 मई 2023—–जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी की नई पहल से जनपद बागपत निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव द्वारा जिस तरीके से जनपद में विशेष अभियानों के माध्यम से विशेष क्षेत्रों में जनपद वासियों में विशेष रूचि स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा इन अभियानों की प्रशंसा की जा रही है और अभियानों का केंद्र सरकार द्वारा चैन भी किया जा रहा है और बागपत एक संगठित होने का संदेश दे रहा है जिलाधिकारी के नेतृत्व में जैसे बेमिसाल बागपत अद्वितीय नारी का अभियान, बागपत खेल विकास अभियान, सजल बागपत अभियान अब एक नया अभियान और प्रारंभ किया गया है जिसका नाम है मिशन तरकारी अभियान जिसमें प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूह को स्वाबलंबी बनाने के लिए मिशन तरकारी योजना का शुभारंभ 9 मई 2023 को सिसाना में किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मेरठ मंडल मेरठ आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे० द्वारा किया जाएगा।
मिशन तरकारी अभियान के अंतर्गत सिसाना ग्राम पंचायत की 9 हेक्टेयर कृषि भूमि में सब्जी के उत्पादन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा जिससे उनकी आय बढ़ेगी और नारी शक्ति सशक्त होगी जिलाधिकारी की इस मिशन तरकारी योजना से स्वयं सहायता समूह बहुत ही प्रभावित है जिसकी जगह-जगह प्रशंसा की जा रही है सरकार की मंशा है नारी शक्ति सशक्त हो हर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को हिस्सेदारी दी जा रही है और उन्हें सशक्त बनाए जाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं मिशन तरकारी योजना जनपद में कामगार सिद्ध होगी जिसमें हरी सब्जियों का उत्पादन होगा जिसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों की कमेटी बनाई है स्वयं सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाने के लिए मिशन तरकारी योजना” जनपद में कामगार सिद्ध होगी।


