चातुर्मास सम्पन्नता व मंगल विहार 28 /11 /2023 सुबह १० .१५ बजे
वृक्ष कबहुँ न फल भखै, नदी न संचय नीर। परमार्थ के कारने साधुन धरा शरीर।
तेरापंथ धर्म संघ के ११ वें आचार्य युगप्रधान महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 का मंगल विहार दिनांक 28 नवम्बर को सुबह १० .१५ बजे तेरापंथ साउथ सभा से होने जा रहा है ।
चातुर्मास में धर्म – ध्यान , त्याग – तपस्या की गंगा प्रवाहित रही ।