तेरापंथ महिला मंडल साउथ कोलकाता
विराट महिला सेमिनार
विषय –“स्वस्थ समाज निर्माण में नारी की भूमिका”
☂️तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता के द्वारा विराट महिला सेमिनार तेरापंथ सभा प्रांगण में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में 22/11/23 को आयोजित हुआ । सम्मेलन का शुभारंभ मुनिश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।शासन माता द्वारा रचित प्रेरणा गीत का संगान मंडल की बहनों ने किया।
साउथ कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्षा सरल मना श्रीमती पद्माजी कोचर ने आगंतुक सभी अतिथियों का, बहनों का स्वागत किया और आज के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की संगठन मंत्री श्रीमती रमणजी पटवारी ने बताया कि नारी समाज की मजबूत कड़ी है, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना हमारा लक्ष्य हो, नारी शक्ति पर महत्वपूर्ण विचार सदन के समक्ष रखे।
विराट महिला सम्मेलन की प्रमुख वक्ता श्रीमती स्मिता जी कुचेरिया एडवोकेट का परिचय श्रीमती कुसुम चिंडालिया व उन्हें सम्मानित किया गया।उन्होंने आजके विषय “स्वस्थ समाज निर्माण में नारी की भूमिका” पर अपने गंभीर एवं मार्मिक विचार सबके समक्ष प्रस्तुत किए। अनेक छोटे छोटे पहलुओं पर फोकस करते हुए नारी समाज की मजबूत स्तंभ है अच्छे दिनो को ओर अधिक अच्छा बनाने के लिए सत्यम शिवम् सुंदरम रूप धारण करते हुए हम अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे; इन बहुत सारी बातों का स्पर्श करते हुए प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए।
“नारी सदगुण की ख़ान” पर सुन्दर भावपुर्ण गीतिका का संगान किया गया।
Guest of Honour डॉ. अंजुला जी बिनायकिया का सम्मान किया। उन्होंने नारी शक्ति संरक्षण पर अपने अनुभव हमारे समक्ष प्रस्तुत किये ओर हर समस्या का समाधान मिल बैठ कर किया जा सकता है ऐसा विश्वास दिलाया।
बाल मुनि श्री कुणाल कुमार जी ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया।
मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने विराट महिला सेमिनार में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्रेरणादायी शिक्षाप्रद वक्तव्य दिया। नारी के उत्कृष्ट रूप कि व्याख्या करते हुए आरोग्य, शिक्षा, स्वावलंबी, ओर संस्कार इन चार बिंदुओं पर विशेष सारगर्भित विचार व्यक्त किये व महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया। मुनि श्री के प्रति अनंत-अनंत कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।
आज के सेमिनार की प्रमुख वक्ता श्रीमती स्मिता कुचेरिया (Advocate) को सम्मानित किया गया।
विराट महिला सेमिनार का कुशल संचालन मुनि श्री परमानंद जी ने किया।
आज के इस महिला सेमिनार के सुअवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के स्तर पर सेवाएं प्रदान करने वाली बहनों को भी तहेदिल से सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में सभी संघीय संस्था: साउथ सभा, युवक परिषद, प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति एवं अन्य समाज के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
विराट महिला सेमिनार में पूर्वांचल, मध्य कोलकाता, टॉलीगंज, साउथ हावड़ा, उत्तर हावड़ा, बाली- बेलूर, बेहाला, लीलुआ, रिसड़ा, हिन्दमोटर और उत्तरपारा के अध्यक्ष – मंत्री सहित लगभग 450 भाई-बहनों ने पधार कर सम्मेलन को सफल बनाया।
आगंतुक सभी अतिथियों का सम्मान व आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती अनुपमा जी नाहटा ने किया।
प्रचार प्रसार मंत्री कुसुम चंडालिया
अध्यक्ष: पदमा जी कोचर
मंत्री: अनुपमा नाहटा