
25 अप्रेल को वॉव सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीलीज हुई शॉर्ट फिल्म “किन्नर”
नई-दिल्ली:- (कपिल ढाका) वॉव सिनेमा ओटीटी के प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली शॉर्ट फिल्म “किन्नर” वॉव सिनेमा ओटीटी पर रीलीज हुई जिसके निर्माता है उत्तम शाह जी। इस सीरीज के निर्देशक सुधीर गौतम ने बताया की शॉर्ट फिल्म किन्नर एक परिवारीक फिल्म है।। इसे 25 अप्रेल 2023 को वॉव सिनेमा ओटीटी पर प्रदर्शित किया गया।। उल्लेखनीय है कि शॉर्ट फिल्म के नाम से जाहिर है कि यह किन्नर समाज पर आधारित है। इसमें विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मुंबई के कलाकार हैं। जिनमें मुख्य कलाकारों में उत्तम शाह,पंची गुरु,मुस्कान,पूनम राठौर,सालू सैय्यद,अलीशा,पूर्वा व सुधीर गौतम मुख्य भूमिका में नजर आऐंगे।




गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया 