





गुजरत् राज्य के डांग जिला मे आहवा ताल्लुका के चिकाटिया गांव मे ।७/९/२०२३ के रोज गाव के आगेवन सुक्करभाइ रोग्याभाई चौधरी जो अपनी रोजी रोटी के लिए अपनी छोटी चाय की दुकान चलाते हैं रात्रि के दरमियान दीपदा ने उन पर जान लेवा हमला किया था। हामले मे उनकी जान बाल् बाल बच गई । ओर उनको जिला के आहवा सिविल हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया ।
चिकटिया गाव के माजी सरपंच श्री सांतारामभाइ ऐस चौधरी को घटना की जानकारी मिली ओर तुरंत फारेस्ट डिपार्टमेंट को घटना कि जानकारी दी। ओर उसी घटना के दूसरे दिन फोरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी के द्धारा पिजंरा रखा गया ओर तरिख् ८/९/२०२३ के ५ बजे दीपदा को पिंजरे मे पकड़ लिया। फोरेस्ट डिपार्टमेंट को कामयाबी मिली। उस शेर को डांग महाल नेशनल पार्क मे भेज दिया गया।




