*
पंकज गुप्ता, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
नई दिल्ली,ओयो ने अपने सहयोगी होटेल्स के लिये बुकिंग,चेक इन नीति मे संशोधन किया है,जिसके अंर्तगत अविवाहित जोड़ो को ओयो होटेल मे प्रवेश नही दिया जाएगा। बुकिंग या चेक इन करते समय जोड़ो को अपने रिश्ते का प्रमाण देना होगा जैसे की विवाह प्रमाण पत्र,समग्र पत्र,राशन कार्ड इत्यादि।मुख्यतः इस नीति का उद्देश्य अविवाहित जोड़ो का ओयो होटेल्स मे प्रवेश वर्जित करना है और उनका यह कदम सराहनीय है। प्रयोग के तौर पर यह नीति उ.प्र. के मेरठ शहर मे लागू की गई है और धीरे धीरे देश के अन्य शहरो मे भी लागू की जाएगी।
पंकज गुप्ता
सहा. संपादक
केएलटी