सुरत,दिनांक 14 अक्टूबर को आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में संयम बिहार सूरत में कार्यक्रम आयोजित होगा।अनेक जनहित प्रवृत्तियों द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त करने वाले मधुर गायक एवं पर्यावरण प्रेमी इंजीनियर विराग मधुमालती द्वारा मुंबई से नाकोड़ा जी (राजस्थान) तक के 1200 किलोमीटर के मार्गवर्ती क्षेत्र में 1 लाख वृक्षों के वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा भी अणुव्रत अभियान के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षा की मुहिम चलाई जा रही है। अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति सचिन द्वारा विराग मधुमालती की ग्रीन वाकेथन को समर्थन दिया गया। जिसके अनुसार अणुव्रत समिति सचिन द्वारा लाजपोर सेंट्रल जेल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। लाजपोर जेल के जेल अधीक्षक श्री देसाई, श्री राठवा, श्री राणा एवं जेलर श्री संजय गाडगे व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पौधारोपण का कार्यक्रम सेंट्रल जेल परिसर में किया गया। उपरोक्त सभी अधिकारियों ने पर्यावरण सुरक्षा की इस मुहिम का स्वागत व समर्थन किया।
तत्पश्चात सचिन की श्री सरस्वती हाई स्कूल, डिकंस इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं एल.डी. हाई स्कूल में भी पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सरस्वती स्कूल के प्रिंसिपल श्री अमन भाई, डिकेंस स्कूल के प्रिंसिपल श्री राव साहब, एलडी स्कूल सचिन के संचालक श्री दिनेश भाई उपस्थित रहे एवं अपने-अपने स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया।
सभी कार्यक्रमों में अणुव्रत विश्व भारती के गुजरात राज्य प्रभारी श्री अर्जुन मेडतवाल, तेरापंथ सभा उधना के मंत्री श्री मुकेश बाबेल, तेरापंथ सभा सचिन के अध्यक्ष श्री पवन गांधी, अणुव्रत समिति सचिन के अध्यक्ष श्री भीकमचंद मुनोत, तेयूप. अध्यक्ष श्री पिंटू मुनोत, मंत्री श्री अर्जुन बोलिया नरेश बोहरा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीमा चौधरी अनुरोध समिति सचिन के मंत्री श्री महावीर मेहर, हार्दिक,मूल्य मनीष ओस्तवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की अध्यक्षता में “GST 2.0” तथा “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस
गुजरात विधानसभा नायब दंडक श्री विजयभाई पटेल सहित आहवा प्रांत अधिकारी सुश्री काजल आंबलिया ने बाढ़ प्रभावित बाज गांव का दौरा किया
सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आहवा में ‘नशामुक्त भारत निर्माण’ की प्रतिज्ञा ली गई
डांग के सुबीर तालुका के सातबाबला गांव में प्राकृतिक कृषि पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया
विधानसभा नायब दंडक श्री विजयभाई पटेल की उपस्थिति में कुल 828 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले डांग जिले में 13 सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया 