गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक: 18: गुजरात विधानसभा के उप मुख्य दंडक-व-डांग विधायक श्री विजयभाई पटेल ने डांग जिला सूचना कार्यालय का आकस्मिक दौरा किया।
PWD कॉलोनी, आहवा में अस्थायी आधार पर कार्यरत जिला सूचना कार्यालय के मुलाकात के दौरान, उप मुख्य दंडकश्री ने सूचना एवं प्रसारण विभाग के दैनिक कामकाज की जानकारी ली, साथ ही आहवा में नए सूचना भवन के निर्माण की चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
इस दौरान सहायक सूचना निदेशक श्री मनोज खेंगार ने महानुभावों अतिथियों का फूलों से स्वागत किया।नायब मुख्य दंडकश्री के साथ गुजरात प्रवेश आदिजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री सुभाषभाई गाइन और ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के डांग जिला नोडल श्री दिनेशभाई भोये सहित महानुभावों ने भी जिला सूचना कार्यालय का दौरा किया और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।




राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आहवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया
गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की अध्यक्षता में “GST 2.0” तथा “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस
गुजरात विधानसभा नायब दंडक श्री विजयभाई पटेल सहित आहवा प्रांत अधिकारी सुश्री काजल आंबलिया ने बाढ़ प्रभावित बाज गांव का दौरा किया
सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आहवा में ‘नशामुक्त भारत निर्माण’ की प्रतिज्ञा ली गई
डांग के सुबीर तालुका के सातबाबला गांव में प्राकृतिक कृषि पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया 