आहवा: दिनांक: 15: 14 सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ के अवसर पर डांग जिले के शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया।
सरकारी विनयन एवं वाणिज्यिक महाविद्यालय आहवा में कॉलेज केप्राचार्य डॉ. यू.के.गांगुर्डे के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा-आहवा शाखा के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विशाल पतंगे ने हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व के बारे में जानकारी दी। और प्रत्येक भाषा का जीवन में क्या महत्व है इसकी जानकारी दी।
कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिलीपभाई गावित ने हिंदी भाषा की संवैधानिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्राचार्य डॉ. यू.के. गांगुर्डे ने अध्यक्ष महोदय से हिंदी भाषा, मातृभाषा विश्व भाषा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और हिंदी भाषा के गौरव को लेकर ‘हिंदी हिंदुस्तान की जान है’ शीर्षक से अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। TYबाँ के छात्र साधुरामभाई ने हिंदी दिवस के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।
इसी प्रकार सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय-आहवा में विद्यालय प्राचार्य श्री अमर सिंह गांगोड़ा के मार्गदर्शन में ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया।जिसमें विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, वकृत्व जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही वल्लभ विद्यालय उतर बुनियादी सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल-आहवा में भी स्कूल शिक्षिका श्रीमती जागृतिबेन डी. सावंत के मार्गदर्शन में ‘हिंदी दिवस’ मनाया गया। जिसमें शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ऐसा माहौल बनाया गया कि हर छात्र-छात्रा हिंदी भाषा में ही बात करें।