पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने फलसूंड बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा जैसलमेर एडीएम सहित अधिकारी रहे मौजुद ….गणेश जैन जैसलमेर,पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महराज ,जैसलमेर एडीएम मुन्नीराम बागड़िया पोकरण एसडीएम, तहसीलदार सुनील कुमार विश्नोई फलसूंड सरपंच रतन सिंह जी जोधा, बीडीओ नरपत सिंह, हजारी कुमावत संयोजक विधानसभा पोकरण, कुलदीप सिंह जिला महामंत्री भाजयुमो, मदन सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष,भुर्जगढ सरपंच प्रतिनिधि जसवंत सिंह जोधा, फलसूंड थाना प्रभारी ओमोराम माली वह प्रशासन ने जेसीबी ,ट्रैक्टर की मदद से हालातों का जायजा लिया। विधायक, एडीएम ने ट्रैक्टर, जेसीबी से किया दौरा फलसूड़ गांव में बने बाढ़ के हालातों के बाद जैसलमेर के एडीएम मुन्नीराम बागड़िया पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी जी एसडीएम, सरपंच रतन सिंह जी जोधा,हजारी कुमावत संयोजक विधानसभा पोकरण, कुलदीप सिंह जिला महामंत्री भाजयुमो, मदन सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष,भुर्जगढ सरपंच प्रतिनिधि जसवंत सिंह जोधा तहसीलदार सुनील कुमार ग्रामिण आनंद सिंह, महिपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह ने दौरा किया। सभी अधिकारी, विधायक गुरुवार को ट्रैक्टर जेसीबी से प्रभावित इलाकों तक पहुंचे और भराव क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से संपर्क करके हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया विधायक ने अधिकारियों के साथ सैणि मैया मन्दिर में बैठक लेकर पानी की निकासी के बेहतर प्रयास के निर्देश दिए। सैणि मैया कोलोनि में ज्यादा पानी नजर आता है। प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर पानी से घिरे घरों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। साथ ही बाकी लोगों को भी सेफ जगह जाने की सलाह दी है ताकि मकान आदि गिरने पर कोई अनहोनी ना हो फलसूड़ गांव सैणि मैया कोलोनि का हाल कुछ ऐसा है। सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है गांव वालों को जैसलमेर के उप खंड भणियाणा इलाके में इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश होने के बाद हालात बिगड़ गए हैं। पूरा गांव टापू बन गया है। फुलासर, सांगा बेरा, दांतल, फलसूंड में पानी घर में पूरी तरह से पानी से घिर चुकी है। लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजा सैणि मैया कोलोनि में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। ट्रैक्टरों से यहां के लोग सुरक्षित स्थानों तक जा रहे हैं। जय भवानी पेट्रोल पंप व घरों पुरा पानी भरने के बाद जिला प्रशासन एवम ग्राम पंचायत भेजी दो हिटेसी भी पानी में फंस गया है। जिसको आज बाहर निकलवाया गया रिश्तेदारों के यहां जा रहे प्रभावित इलाकों के लोग मकान है, जो पानी से घिर चुके हैं। इस इलाके में 4 से 5 फीट तक पानी भरा है। यहां के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। तमाम लोग अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं। प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली करने के निर्देश दिए हैं। फलसूड़ गांव के निजी स्कूल लिटीन ड्रीम चिल्ड्रेन एकेडमी फलसुण्ड में भी 5-5 फीट तक जलभराव है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों कि पढ़ाई खराब हो रही है उसके लिए आने जाने के रास्ते खोलने के लिए मिट्टी डालने के विधायक ने दिए ग्राम पंचायत एवम् तहसीलदार को दिए निर्देश कई दिन से फलसूंड सेणि कोलोनि में बिजली गुल फलसूड़ में पहुंचे विधायक व प्रशासन सभी ने वहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी जी अतिरिक्त कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने क्षेत्र में जल भराव क्षेत्रों में पानी निकलने के कार्य में तेजी लाने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। हमारी प्राथमिकता प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना और उनके जीवन को सामान्य बनाना है। इस दौरान विधायक महंत प्रताप पुरी जी के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बगडिया सहित स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपको उचित मुहावजा दिलवाया जायेगा एवम मै आपके लिए हर तरह से आपको आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करवाऊंगा यह एक विपदा है जिससे हमे मिल कर निपटना होगा