




गुजरत् राज्य के डांग जिला मे आहवा ताल्लुका के चिकाटिया गांव मे ।७/९/२०२३ के रोज गाव के आगेवन सुक्करभाइ रोग्याभाई चौधरी जो अपनी रोजी रोटी के लिए अपनी छोटी चाय की दुकान चलाते हैं रात्रि के दरमियान दीपदा ने उन पर जान लेवा हमला किया था। हामले मे उनकी जान बाल् बाल बच गई । ओर उनको जिला के आहवा सिविल हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया ।
चिकटिया गाव के माजी सरपंच श्री सांतारामभाइ ऐस चौधरी को घटना की जानकारी मिली ओर तुरंत फारेस्ट डिपार्टमेंट को घटना कि जानकारी दी। ओर उसी घटना के दूसरे दिन फोरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी के द्धारा पिजंरा रखा गया ओर तरिख् ८/९/२०२३ के ५ बजे दीपदा को पिंजरे मे पकड़ लिया। फोरेस्ट डिपार्टमेंट को कामयाबी मिली। उस शेर को डांग महाल नेशनल पार्क मे भेज दिया गया।






डांग: पंपा सरोवर से शबरीधाम तक निकली भव्य ‘श्री राम आगमन महोत्सव’ शोभायात्रा
खेल महाकुंभ 2025-26: डांग जिले की अंडर-14 खो-खो टीम ने राज्य स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
डांग की बेटी का BCCI अंडर-15 महिला टीम में चयन, जिले का नाम किया रोशन
डांग जिले में सड़क विकास को गति,गुजरात विधानसभा के उप मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल की उपस्थिति में 37 लाख की लागत से निर्माण सड़क का खातमुहूर्त
डांग जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, आत्मा परियोजना के तहत वांवदा गांव में प्राकृतिक कृषि क्लस्टर प्रशिक्षण
आहवा ITI और लक्ष्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के लिए क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया 