
सोमराज बिश्नोई
Key Line Times
फलौदी, श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं श्री नगेन्द्र कुमार आरपीएस वृताधिकारी लोहावट के सुपरविजन में श्री ओमप्रकाश निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी देचू मय पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के सफ्लायर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः- दिनांक 15.01.2025 को थानाधिकारी पुलिस थाना देचू मय टीम द्वारा सरहद सांवलो की ढाणी में कार्यवाही करते हुए आरोपी भंवरलाल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 4.200 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में आरोपी भंवरलाल द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ भीखाराम पुत्र जगमालराम जाति विश्नोई मांजू उम्र 51 साल निवासी मटोलचक खारा पुलिस थाना फलौदी जिला फलौदी से खरीदना बताया गया था।
कार्यवाही विवरणः- प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ की सफ्लाई करने वाला आरोपी भीखाराम करीब 1 वर्ष से वांछित होकर फरार चल रहा था। दिनांक 18 जनवरी 2026 को पुलिस थाना देचू को प्राप्त आसूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी भीखाराम पुत्र जगमालराम जाति विश्नोई मांजू उम्र 51 साल निवासी मटोलचक खारा पुलिस थाना फलौदी जिला फलौदी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार सुदा आरोपीः- भीखाराम पुत्र जगमालराम जाति विश्नोई मांजू उम्र 51 साल निवासी मटोलचक खारा पुलिस थाना फलौदी जिला फलौदी
मादक पदार्थ तस्करी का उदेश्यः- आरोपी द्वारा शॉर्ट-कट तरीके से कम समय में धन कमाने तथा लग्जरी जीवन जीने के लिए मादक पदार्थ तस्करी करना पाया गया है।
आमजन से अपील- मादक पदार्थाें का सेवन नहीं करें, यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है। मादक पदार्थाें का सेवन, खरीद, फरोख्त, परिवहन या संग्रह सभी कानूनन अपराध हैं। ऐसे कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी, परिवहन से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस को देवे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण
बालेसर दर्शनार्थ के लिए पहुंचा सोमनाथ का ज्योतिर्लिंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..