चामुंडा माता मंदिर में दर्शन के लिए लाया गया




निर्मल जैन/बालेसर
बालेसर के चामुंडा माता मंदिर में 23 दिसंबर को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु यहां पर उनको लाया गया। बालेसर के चामुंडा माता मंदिर के महंत महाबल वीर गिरी के सानिध्य में दर्शन लाभ करवाया गया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक पूज्य गुरुदेव रविशंकर के शिष्य ब्रह्मचारी परमानंद द्वारा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की अनुग्रह यात्रा के तहत बालेसर में दिव्य दर्शन का आयोजन किया गया।
गांव में यात्रा व्यवस्थापक ओमाराम चौधरी बालेसर आयोजन समिति के नाथू सिंह, मनीष शर्मा रूपसिंह, प्रकाश सिंह, मदनसिंह, कुंदनसिंह इंदा शेरू सांखला आदि ने व्यवस्था की।
गांव के सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में चामुंडा माता मंदिर परिसर में इस ज्योतिर्लिंग की
विधिवत रूप से पूजा की गई । और उसके बाद सभी के लिए दर्शनार्थ हेतु यहां पर सबके लिए रखा गया । इस मौके पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह इंदा,बेलवा राणोसा प्रताप सिंह इंदा,बालेसर के पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा सहित कई वरिष्ठ लोग एवम् माताएं बहने मौजूद रहे।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..