
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
राजस्थान,गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है, और उसे पूजनीय माना गया है। लेकिन गौ सेवा केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं है; यह जीवन को सही दिशा में ले जाने का एक साधन है। गाय के शरीर में सभी देवी-देवता, ऋषि-मुनि, गंगा जैसी पवित्र नदियां, और तीर्थ निवास करते हैं। इसलिए, गौ सेवा से इन सभी की सेवा का फल मिलता है। यह भी माना जाता है कि जो व्यक्ति गाय के दर्शन करता है, उसे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इसी सेवा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल, राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बिजयनगर एवं बाड़ी माता गौभक्त मंडली के तत्वाधान में बाड़ी माता गौशाला में गायों पूजन किया गया और उनको चारा एवं गुड़ खिलाया गया | और साथ ही गायों का इलाज किया गया, ऑपरेशन किये गए और निशुल्क दवा दी गयी |
बाड़ी माता की मुख्य उपासिका सुश्री कृष्णा टांक ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया | राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बिजयनगर एवं बाड़ी माता गौभक्त मंडली के सदस्यों को इस शानदार सेवा कार्य करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और क्लब रॉयल द्वारा मुख्य अतिथि एस एच ओ श्री करणसिंह जी, तहसीलदार श्री रामकिशोर जी जांगिड, राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के श्री भूपेंद्र सिंह जी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, बाड़ी माता गौशाला व्यवस्थापक कैलाश चंदला, प्रभु गुर्जर और सभी पधारे हुए मेहमानों और सेवा करने वाले भक्तों का स्वागत एवं सम्मान किया गया |
इस दौरान क्लब रॉयल के भामाशाह लॉयन बालमुकुंद कोगटा, लॉयन डॉ भूपेंद्र चौधरी, लॉयन ज्ञानचंद कोठारी, लॉयन मूलचंद नाबेड़ा, लॉयन चैनराज खटोड़, लॉयन अमित सिसोदिया, लॉयन अमित लोढ़ा, लॉयन कैलाश डुंगरवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे

