*
सतीश चंद लुणावत, उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
ब्यावर,बहु चर्चित बहुप्रचारित फिल्म पॉइंट जीरो के द्वारा देशभक्ति का जुनून जारी है इसी क्रम में पोस्टर विमोचन आज देश की भविष्य की पीढ़ी स्कूलों से शुरू किया गया ।।और सबसे पहले शिक्षा क्षेत्र में अव्वल स्कूल केडी जैन से पोस्टर विमोचन शुरू हुआ और बाद में गायत्री पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी उत्साह पूर्ण वातावरण में पोस्टर विमोचन हुआ और साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई।इशिका एवं संदीप जैन ने के डी जैन स्कूल के श्री सुयश जैन एवं गायत्री स्कूल के भरत भाटी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

