मदा राम,जिला संवाददाता, जोधपुर
Key Line Times
शेरगढ़ जोधपुर,शेरगढ़ उपखंड के ग्राम पंचायत चुतरपुरा में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के आतिथ्य में आयोजित हुआ ग्राम सेवा शिविर
विधायक राठौड़ ने शिविर का किया अवलोकन कर पीएचसी का शिलान्यास,जसवंत नगर राजस्व गांव एवं कब्रिस्तान की चार दीवारी का किया उद्घाटन,शिविर में राजस्व, शिक्षा, पंचायती राज,स्वायत्त शासन, विद्युत, जल अभियांत्रिक सहित तमाम विभागों के कार्मिक मौजूद,इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंतसिंह इंदा,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शेरगढ़ गुलाबसिंह राठौड़, शेरगढ़ प्रधान श्रवणसिंह जोधा,भाजपा संयोजक चुतरपुरा जेठाराम चौधरी, सरपंच किस्तुराराम,वीडीओ ओमप्रकाश, सीडीपीओ विशनाराम सहित तमाम लोग रहे मौजूद।