सतीश जैन,ऐसोसिएट एडिटर तमिलनाडु
Key Line Times
तमिलनाडु, रामेश्वरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग को मान्यता देने का दिन है जो 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा योग के अभ्यास को अपनाने के बाद प्रतिवर्ष 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है।
योग अभ्यासों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदर्शित किए हैं, जिससे यह कल्याणकारी अभ्यास, जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी, आज भी उतना ही लोकप्रिय है।संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं में सुधार को महत्वपूर्ण माना।
इसी को ध्यान में रखते हुए नेयथल फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पंबन सनराइज पार्क में छात्र और आम लोग एकत्रित हुए। इस अवसर पर नेयथल फाउंडेशन के संस्थापक शिव कुमार, नमो के राष्ट्रीय संयोजक शैलेश पंडी, तेनसुडेला, जनार्दन, एडवोकेट मुनि सेल्वम और विकासशील 80 भारत टीम, अमृता स्कूल और शिव सरवण सिलंबम स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए।