गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक: 18: गुजरात विधानसभा के उप मुख्य दंडक-व-डांग विधायक श्री विजयभाई पटेल ने डांग जिला सूचना कार्यालय का आकस्मिक दौरा किया।
PWD कॉलोनी, आहवा में अस्थायी आधार पर कार्यरत जिला सूचना कार्यालय के मुलाकात के दौरान, उप मुख्य दंडकश्री ने सूचना एवं प्रसारण विभाग के दैनिक कामकाज की जानकारी ली, साथ ही आहवा में नए सूचना भवन के निर्माण की चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
इस दौरान सहायक सूचना निदेशक श्री मनोज खेंगार ने महानुभावों अतिथियों का फूलों से स्वागत किया।नायब मुख्य दंडकश्री के साथ गुजरात प्रवेश आदिजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री सुभाषभाई गाइन और ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के डांग जिला नोडल श्री दिनेशभाई भोये सहित महानुभावों ने भी जिला सूचना कार्यालय का दौरा किया और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।




आहवा तालुका के मादलबारी गाँव में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण…
डांग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु एक परिसंवाद आयोजित किया गया
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सापुतारा में ‘आदर्श युवा ग्राम सभा’ का सफल आयोजन,45 छात्रों ने विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं
चिंचीनागावठा गाँव में 151.20 लाख रुपये की लागत वाले पाँच मार्गों का भूमिपूजन करते हुए श्री विजयभाई पटेल
डांग जिले में ‘फिट इंडिया, फिट मीडिया’ अभियान के तहत राज्य सरकार और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया
भगवान बिरसा मुंडा जन्मजयंती गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में डांग जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 