
गुजरात,डांग–आहवा:
मेरा नाम सुरेशभाई सुकरभाई ठाकरे है। मैं डांग जिले के सुबीर तालुका के जामन्यामाण गांव का रहने वाला हूं। मुझे जिला ग्राम विकास अभिकरण के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की सुविधा मिली है। पहले मेरे घर में शौचालय न होने के कारण मुझे जंगल जाना पड़ता था। जहां जंगली जानवरों का खतरा रहता था। लेकिन सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुझे शौचालय की सुविधा मिली, जिसके लिए मैं सरकार का आभारी हूं। मुझे शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपए की सहायता मिली है। आप भी इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं।