*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
किशनगढ़,भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रान्त की चतुर्थ बैठक किशनगढ़ में आयोजित हुई प्रांतीय बैठक में बिजयनगर शाखा को नगरीय क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवा कार्यो में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।इस बैठक में मुख्य अतिथि.क्षेत्रिय अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ,प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। विजयनगर मुख्य शाखा से अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी सचिव बृजेश बाल्दी वित्त सचिव विमल भंसाली व महिला प्रमुख ललिता जैन को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्ञानचंद नाहर ,श्याम सुंदर चौधरी ,बुद्धि प्रकाश पारीक ,अंकुश मुणोत व महिला सदस्यों में संगीता बाल्दी निर्मला छीपा रेखा पोखरणा रेखा भंसाली शामिल थे।