*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
किशनगढ़,आज दिनांक 11 मार्च को प्रातः 11:00 बजे सनातन परिवार की महिला सदस्यों के नेतृत्व में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर डाक बंगले से सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन रैली निकाली गई डाक बंगले से रैली प्रारंभ होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां पर एसडीम महोदया के समक्ष संतोष पारीक ने अपने उद्गार व्यक्त किये और कहा कि विधर्मियों द्वारा स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को षडयंत्र पूर्वक फसाकर उनके साथ दुराचार, योन शोषण व ब्लैकमेलिंग की जा रही है।जिसका ताजा उदाहरण बिजयनगर व भीलवाड़ा की घटना है। इस प्रकार का कृत समाज में घिनौनी मानसिकता वाले लोग ही करते हैं जिसकी सनातन समाज घौर निंदा करता है। व राज्य सरकार से मांग करता है कि जिस प्रकार भारतवर्ष में अनेक भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बने हुए हैं पर राजस्थान में किसी प्रकार का कानून नहीं होने के कारण विधर्मियों के हौसले बुलंद हैं इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी राजस्थान सरकार का कोई व्यक्तव्य तक नहीं आया जबकि सरकार में उपमुख्यमंत्री महिला ही है अतः राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अतिशीघ्र लव जिहाद के खिलाफ कठोर से कठोर कानून बनाया जाए जिससे कि हिंदू समाज की बच्चियों का जीवन सुरक्षित रह सके। और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो।लीना सरस्वती ने ज्ञापन को पढ़कर सबको सुनाया और आह्वान किया कि सनातन समाज भी जागृत होकर इस प्रकार की घटनाओं को रोके व राज्य सरकार भी कठोर कानून बनाए सनातन परिवार की महिला सदस्य माया सेन, निर्मला वैष्णव, ममता कंवर, शिमला कुमावत, सोनू अग्रवाल, रेनू प्रजापत की विशेष भूमिका रही तत्पश्चात शाम 4:30 बजे द्वारका से मथुरा तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु चल रही रथ यात्रा का किशनगढ़ आगमन पर सनातन परिवार द्वारा मुख्य चौराहे पर सनातन परिवार के सदस्य श्याम वैष्णव नेमीचंद जोशी, शंभू शर्मा, दिनेश सेन, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, पवन जोशी राजेंद्र कर्णावट, संतोष सिंह, विनोद झंवर व विष्णु दत शर्मा द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।