*
रमेश भाटी,जिला संवाददाता
Key Line Times
दनकौर/ ग्रेटर नोएडा के गाँव चीती में आबादी के बीच से निकल कर जा रहे नाले की साफ़ सफ़ाई नही होने के कारण नाले में गन्दगी की वजह से बदबू आने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है नई नई बीमारिया फ़ैल रही है जिससे ग्राम वासियों का जीना दुश्वार हो रहा हैं नाला बिल्कुल ठप पड़ा हैं ग्राम प्रधान ने भी कई बार सफ़ाई की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिल पाई ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के नाले की सफ़ाई नहीं होने से ग्रामवासी परेशान हैं हम सभी लोग नाले को पक्का कराने की माँग करते हैं कृप्या नाले को सक्षम अधिकारी जल्द से जल्द दुरुस्त करा कर समस्या का समाधान कराये ।