गोवा के राज्यपाल श्री पीएस श्रीधरन पिल्लई को अणुव्रत पत्रिका भेंट की गई
शाकाहार है स्वास्थ्य की कुंजी
*गोवा के राज्यपाल श्री पी. एस श्रीधरन पिल्लई
गोवा के राज्यपाल श्री पीएस श्रीधरन पिल्लई *से *लुनिया दम्पति की शिष्टाचार भेंट*
5-12-2023
राजभवन -गोवा
गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई से राज भवन में अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ,कुसुम लुनिया एवं का. स. स. डॉ.धनपत लुनिया ने शिष्टाचार भेंट की।अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के दीक्षा कल्याण महोत्सव एवं मुंबई प्रवास के बारे में बताया, तब उन्होने दर्शन करने की भावना जतायी।अणुव्रत दर्शन व आचार संहिता व अणुव्रत विश्व भारती की संक्षिप्त जानकारी देते हुए गवर्नर साहब को डॉ. धनपत लुनिया ने अणुव्रत पटका पहनाकर वर्घापित किया। अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष की जानकारी दी तथा अणुव्रत पत्रिका भेंट करते हुए इसमें भी आर्टिकल भेजने का राज्यपाल महोदय से निवेदन किया। डॉ. कुसुम लुनिया ने अपनी पुस्तक “सीक्रेट्स ऑफ हेल्थ “भेट की जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार करते हुए शाकाहार के स्वास्थ्य वर्धक पहलु को उल्लेखित किया।
विशेष ज्ञातव्य रहे कि सर्वप्रथम राज्यपाल महोदय ने हाल ही में प्रकाशित अपनी तीन नई पुस्तकें भेंटकर लुनिया दम्पति का स्वागत किया।जिनके नाम इसप्रकार हैं ‘हेरिटेज ट्रीज ऑफ गोवा’, ‘वेन पैरलल लाइंस मीट’ और ‘एंते प्रिय कविताकाल’ (‘माय डियर पोएम्स’ – कलेक्शन्स ऑफ़ पोयम्स) एवं”एक चौथी पुस्तक माईसिक्सटीन मन्थ एज गवर्नर “ भी भेंट की।
पिल्लई गोवा संपूर्ण यात्रा शुरू करने और उसे पूरा करने वाले पहले राज्यपाल हैं जिसमें 40 विधानसभा क्षेत्रों के 400 से अधिक गांव आते हैं।